Sindoor Lal Chadayo

bhajan
ganesha
Devotional Song, Kirtan
hinduism

सिंदूर लाल चढायो अच्छा गजबदन को, दोंदिल लाल बिराजत सोहे सुत गौरी हर को । हाथ लिए गुडलड्डू साईँ, सुरवन को, महिमा कहे न जाए थोरी, जय जय जय सुखकर को ॥1॥ जय जय श्री गणराज विद्या सुखदाता, धन्य तुम्हारो दर्शन मेरा मन रमता । अष्ट सिद्धि दासी संकट को भ्राता, दुष्टांतन को मारो गणपति सुखदाता ॥2॥ भाल चंद्र दीपे सुरवर वंदन को, मूषक वाहन सोहे, सुत शिव शंकर को । सिद्धिविनायक नाम सुशोभित जय जय शिव को, महिमा कहे न जाए थोरी, जय जय जय सुखकर को ॥3॥