Goddess Saraswati Bhajan: He Sharade Maa
bhajan
saraswati
Devotional Song
hinduism
हे शारदे माँ, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ। तू श्वेत वर्णी कमल पे बिराजे, हाथों में वीणा मुकुट सर पे साजे। हम तो हैं बालक, तेरे शरण आए, ज्ञान की ज्योति जला दे माँ। हे शारदे माँ, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ।। करती हो सबकी तुम ही भलाई, विद्या की देवी हो सबकी माई। ज्ञान का दान हमको भी दे दो, चरणों में तेरे हम शीश झुकाते। हे शारदे माँ, हे शारदे माँ, अज्ञानता से हमें तार दे माँ।।