Durga Chalisa

Hymn, Stuti, Chalisa
Goddess Durga
Devotional Hymn, Prayer for Protection and Strength
Hinduism

॥ दोहा ॥ नमो नमो दुर्गे सुख करनी । नमो नमो दुर्गे दुःख हरनी ॥ निरंकार है ज्योति तुम्हारी । तिहूं लोक फैली उजियारी ॥ ॥ चौपाई ॥ शशि ललाट मुख महाविशाला । नेत्र लाल भृकुटी विकराला ॥ रूप मातु को अधिक सुहावे । दरश करत जन अति सुख पावे ॥ तुम संसार शक्ति लै कीना । पालन हेतु अन्न धन दीना ॥ अन्नपूर्णा हुई जग पाला । तुम ही आदि सुन्दरी बाला ॥ प्रलय काल सब नाशन हारी । तुम गौरी शिव शंकर प्यारी ॥ शिव योगी तुम्हरे गुण गावें । ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें ॥ रूप सरस्वती को तुम धारा । विद्या दे ज्ञान प्रचारा ॥ तुम ही महालक्ष्मी सुख दाता । तुम ही लक्ष्मी शुभ दाता ॥ तुम ही चण्डि मुण्ड संहारिणी । तुम ही काली अरु कल्याणी ॥ तुम ही शिव के तुम ही शक्ति । तुम हो आदि परा शक्ति ॥ तुम्हरे ही गुन निगमागम गावें । ब्रह्मादिक तुमको न जावें ॥ छप्पन कोटि योगिनि तुम्हरी । दुर्गा का रूप धरी ॥ दुर्गम काज सब संहारे । दास भक्त के काज संवारे ॥ तुम्हरी दया से सुख पावे । दास चरण तुम्हरे नित ध्यावें ॥ तुम्हरे ही नाम से जग पावे । शुभ मंगल कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही गुन सदा गावें । तुम हो आदि शक्ति माता ॥ तुम हो कल्याणी जग माता । तुम हो देवी दुःख हरता ॥ जो कोई तुम्हरी शरणा आवे । दरिद्र दुख कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही नाम से जग पावे । शुभ मंगल कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही गुन सदा गावें । तुम हो आदि शक्ति माता ॥ तुम हो कल्याणी जग माता । तुम हो देवी दुःख हरता ॥ जो कोई तुम्हरी शरणा आवे । दरिद्र दुख कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही नाम से जग पावे । शुभ मंगल कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही गुन सदा गावें । तुम हो आदि शक्ति माता ॥ तुम हो कल्याणी जग माता । तुम हो देवी दुःख हरता ॥ जो कोई तुम्हरी शरणा आवे । दरिद्र दुख कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही नाम से जग पावे । शुभ मंगल कोई न पावे ॥ तुम्हरे ही गुन सदा गावें । तुम हो आदि शक्ति माता ॥ तुम हो कल्याणी जग माता । तुम हो देवी दुःख हरता ॥ ॥ दोहा ॥ शरणागत की रक्षा करें, सब दुख दूर भगाये। भक्तों का तुम कष्ट हरे, जय जय दुर्गे माँ जाये॥ **Note: This is the full Sanskrit (Devanagari) text of the common Durga Chalisa.**


Prayer Details

Category

Hymn, Stuti, Chalisa

Deity

Goddess Durga

Religion

Hinduism

Prayer Type

Devotional Hymn, Prayer for Protection and Strength

Additional Information

Language

Sanskrit

Content Type

Structured